Wednesday 2 December 2015

तेरी याद आती है

हर एक खोने हर एक पाने में तेरी याद आती है
नमक आँखों में घुल जाने में तेरी याद आती है
तेरी अमृत भरी लहरों को क्या मालूम गंगा माँ
समंदर पार वीराने में तेरी याद आती है

हर एक खाली पड़े आलिन्द तेरी याद आती है
सुबह के ख्वाब के मानिंद तेरी याद आती है
हेलो, हे, हाय! सुन के तो नहीं आती मगर हमसे
कोई कहता है जब “जय हिंद” तेरी याद आती है

कोई देखे जनम पत्री तो तेरी याद आती है
कोई व्रत रख ले सावित्री तो तेरी याद आती है
अचानक मुश्किलों में हाथ जोड़े आँख मूंदे जब
कोई गाता हो गायत्री तो तेरी याद आती है

सुझाये माँ जो मुहूर्त तो तेरी याद आती है
हँसे जब बुद्ध की मूरत तो तेरी याद आती है
कहीं डॉलर के पीछे छिप गए भारत के नोटों पर
दिखे गाँधी की जो सूरत तो तेरी याद आती है

अगर मौसम हो मनभावन तो तेरी याद आती है
झरे मेघों से गर सावन तो तेरी याद आती है
कहीं रहमान की जय हो को सुन कर गर्व के आंसू
करें आँखों को जब पावन तो तेरी याद आती है

8 comments:

  1. i love this poet ummmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmm

    ReplyDelete
  2. lajawab kavita likhi h kumar vishwas ji ne

    ReplyDelete
  3. इतना ही कहुंगी की तेरी याद आती है

    ReplyDelete
  4. यशस्वी विश्वास.....!

    ReplyDelete
  5. मै खुद को रोक lu फिर भी तेरी याद आती है ।

    ReplyDelete
  6. mai sab kuch bhul bhi jaun to teri yad aati hai

    ReplyDelete
  7. अति सुन्दर रचना🖋✍🏻✍🏻
    🙏🙏🙏🚩🚩🚩

    ReplyDelete